Guest Lecturer Dantewada Recruitment 2024 – जिला दंतेवाड़ा नोडल अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गीदम व औप्रंस कुंआकोंडा में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरुद्ध व्यवसायों / विषयो के लिए प्रशिक्षण सत्र 2023-24 के लिए मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer) हेतु योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 05 / 07 / 2024 शाम 05:00 बजे तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट व स्वय उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा कर सकते है
Short Information of Guest Lecturer Dantewada Recruitment 2024
Department Name |
Mr. Atal Bihari Vajpayee Education District Dantewada, CG. |
Job Location |
District Dantewada, CG. |
AGE Limit |
18+ |
Starting Date of Application |
20 / 06 / 2024 |
Last Date of Application |
05 / 07 / 2024 |
Salary |
15,000 |
Official Websait |
Click |
Official Notification |
Click |
Join Telegram |
Click |
Join Watshapp |
Click |
Post Name and Qualification : पद का नाम एवं योग्यता
Post Name : पद का नाम |
Number of post : पद की संख्या |
Qualification : योग्यता |
कोपा (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट) |
2 पद | मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल या पुराणी पद्धति से ग्यारवी या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो। |
How to Apply Application Form : आवेदन केसे करे
- आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में दिनांक 05 / 07 / 2024 को सांय 05:00 बजे तक अथवा इसके पूर्व स्वय उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, गीदम में जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जावेगा।
- लिफाफे के ऊपर / आवेदन प्रपत्र में संस्था एवं व्यवसाय का नाम उल्लेख करना आवश्यक है।
Selection Process and Others : चयन प्रक्रिया एवं अन्य
- प्रचलित सेवा भर्ती नियम में उल्लेखित तकनिकी योग्यता के प्राप्तांको के मेरिट के आधार पर चयन सूचि तैयार की जावेगी।
- आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है इसमें आरक्षण सम्बन्धी कोई नियम लागु नहीं होंगे।
- आवेदन करने से पूर्व नियम एवं निर्देशों की भली भांति अवलोकन कर आवेदन प्रस्तुत करे। अपूर्ण ,अष्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जावेंगे तथा इस सम्बन्ध में सुचना नहीं दी जावेगी।
- आवश्यक दस्तावेज -आधार कार्ड , मोबाइल नं , पासपोर्ट साइज फोटो , मूल निवास , जाती प्रमाण पत्र , शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र आदि।