CG Vyapam Prayogshala Technician Bharti 2024 | छत्तीसगढ़ में प्रयोगशाला तकनीशियन के 260 पदों की भर्ती, ऑनलाइन करे आवेदन

CG Vyapam Prayogshala Technician Bharti

CG Vyapam Prayogshala Technician Bharti 2024 – छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग के पत्र क्रमांक एफ 3-92 / 2021 / 38-1, नवा रायपुर दिनांक 04.08.2023 द्वारा सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरने की सहमति उपरांत ऑनलाइन आवेदन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, द्वारा आवेदन आमंत्रित किया जाते है, इच्छुक उम्मीदवार निचे दिए Online Application Form पर जाकर आवेदन करे।

Short  Information of CG Vyapam Prayogshala Technician Bharti 2024 

Department Name
Higher Education Department CG.
Job Location
All, CG.
AGE Limit
18 to 40 
Starting Date of Application
19 / 01 / 2024
Last Date of Application
18 / 02 / 2024
Salary
25,300 TO 80,500
Official Websait
Click / Online Application Form
Official Notification
Click
Join Telegram
Click
Join Watshapp
Click

Post Name and Qualification : पद का नाम एवं योग्यता

  Post Name : पद का नाम 
Number of post : पद की संख्या 
Qualification : योग्यता 
प्रयोगशाला तकनीशियन 260 पद 1. स्नातक उपाधि के साथ सम्बंधित प्रयोगशाला का विषय (भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र, जीवविज्ञान, वनस्पतिशास्त्र, भूगोल, गृहविज्ञान, मानव विज्ञानं, मनोविज्ञान, भूगर्भशास्त्र, कंप्यूटर विज्ञानं, सैन्य विज्ञानं एवं सुचना में से किसी एक विषय का स्नातक स्तर पर अनिवार्य विषय के रूप में होना आवश्यक है)
2. वांछनीय :- हिंदी मुद्रलेखन का अनुभव।

How to Apply Application Form : आवेदन केसे करे

  • इच्छुक एवं योग्यताधारी ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर जाकर आवेदन करे, तथा आवेदन करते समय मूल दस्तावेज साथ में रखे।
  • दस्तावेज –
    आधार कार्ड / मोबाइल नंबर
    मूल निवास प्रमाण पत्र
    जाती प्रमाण पत्र
    शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
    02 पासपोर्ट साइज फोटो एवं 10वीं, 12वीं का अंकसूची।

Trems and Conditions : नियम व शर्ते

  • अभ्यर्थी को छग. राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • चयनित उम्मीदावर को कार्य भर ग्रहण करते समय समस्त प्रमाण पत्रों का मूल प्रतिया प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  • प्रमाण पत्रों / दस्तावेजों की वैधानिकता प्रमाणित करने का भर अभ्यर्थी का होगा।
  • चयनित उम्मीदवार को पुलिस वेरिफिकेशन करने तथा जिला चिकित्सालय के चिकित्सा बोर्ड से स्वास्थ्य फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात् ही सेवा में लिया जावेगा।
  • नियुक्ति आदेश सम्बंधित प्राधिकारी द्वारा ही जारी किये जावेंगे। यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थयी नियुक्ति है।
  • उपरोक्त पदों पर चयन के समय अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाती प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  • भूतपूर्व सेनिको, दिव्यांगों को नियमानुसार आरक्षण प्रदाय होगा।

Leave a Comment