WCDC Dantewada Recruitment 2024 | जल ग्रहण प्रकोष्ठ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा छग. में भर्ती

WCDC Dantewada Recruitment

WCDC Dantewada Recruitment 2024 – जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केंद्र (WCDC) जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा छग. के अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में दिनांक 08.03.2024 शाम 05:00 बजे तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाता है –

Short  Information of WCDC Dantewada Recruitment 2024

Department Name
WCDC District Dantewada CG.
Job Location
District Dantewada, CG.
AGE Limit
18 to 40 
Starting Date of Application
22 / 02 / 2024
Last Date of Application
08 / 03 / 2024
Salary
18,420 TO 49,000
Official Websait
Click
Official Notification
Click
Join Telegram
Click
Join Watshapp
Click

Post Name and Qualification : पद का नाम एवं योग्यता

  Post Name : पद का नाम 
Number of post : पद की संख्या 
Qualification : योग्यता 
तकनिकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी) 01 पद कृषि अभियांत्रिकी स्नातकोत्तर / सिविल अभियांत्रिकी में डिग्री के साथ-साथ मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव।
लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर 01 पद स्नातक, मान्य संस्थाओं से कंप्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री।
WDT सदस्य (यांत्रिकी) 02 पद बी.टेक. (कृषि अभियांत्रिकी) / बी.ई.सिविल के साथ – मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव।
WDT सदस्य (समूह विकास) 01 पद एम.बी.ए. अथवा प्रबंधन में समतुल्य स्नातकोत्तर डिप्लोमा / ग्रामीण प्रबंधन / विकास में स्नातकोत्तर अथवा समतुल्य स्नातकोत्तर डिप्लोमा / सामाजिक कार्य (MSW) समाज शास्त्र में स्नातकोत्तर।
WDT सदस्य (आजीविका) 01 पद बी.एस.सी. (कृषि / वानिकी / उद्यानिकी / मत्स्य) / BV&AHsc
लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर 01 पद स्नातक, मान्य संस्थाओं से कंप्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री।

How to Apply Application Form : आवेदन केसे करे

  • आवेदन पत्र निर्धारित क्रम से ही व्यवस्थित कर (1. आवेदन पत्र 2. निवास प्रमाण पत्र 3. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र 4. जाती प्रमाण पत्र 5. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र 6. अनुभव प्रमाण पत्र 7. अन्य प्रमाण पत्र 8. लिफाफा) पुर्णतः भरे एवं बंद हुए आवेदन पत्र कार्यालय उपसंचालक कृषि सह WCDC जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाडा छग. , पिन कोड – 494449 में निर्धारित तिथि तक प्रेषित कर सकते है। विलंब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जावेगा।

Selection Process and Others : चयन प्रक्रिया एवं अन्य 

  • आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना चाहिए।
  • एक से अधिक रिक्त पदों में भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करने होंगे।
  • आवेदन पत्र के साथ स्वय का लिखा दो लिफाफा 05 रूपये का डाक टिकट सहित पत्र व्यव्हार के लिए सलग्न किया जाना अनिवार्य है।
  • अरक्षित वर्ग के आवेदकों को जाती के समर्थन में प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किया गया स्थायी जाती प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
  • आवेदन करने से पहले ये सुनिश्चित कर लेवे की उस पद में मांगी गयी न्यूनतम शैक्षणिक के लिए सक्षम है या नहीं।

Leave a Comment