LADCS Sarguja Bharti 2024 | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अंबिकापुर सरगुजा, छ.ग. में भर्ती

LADCS Sarguja Bharti

LADCS Sarguja Bharti 2024 – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अंबिकापुर जिला सरगुजा छ.ग. के अंतर्गत कार्यालय लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम (LADCS) के लिए कार्यालय सहायक / क्लर्क, रिशेप्सनिस्ट सह-डाटा-एंट्री ऑपरेटर (टायपिस्ट), कार्यालय भृत्य कर्मचारियों के निम्न पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु अहर्ता प्राप्त भारतीय नागरिको एवं भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में दिनांक 03 / 02 / 2024 सांय 05:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

Short  Information of LADCS Sarguja Bharti 2024 

Department Name
LADCS District Sarguja CG.
Job Location
District Sarguja, CG.
AGE Limit
18 to 35 
Starting Date of Application
15 / 01 / 2024
Last Date of Application
03 / 02 / 2024
Salary
10,000 TO 17,000
Official Websait
Click
Official Notification
Click
Join Telegram
Click
Join Watshapp
Click

Post Name and Qualification : पद का नाम एवं योग्यता

  Post Name : पद का नाम 
Number of post : पद की संख्या 
Qualification : योग्यता 
कार्यालय सहायक / क्लर्क 01 पद किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण।
हिंदी टायपिंग की गति 25 शब्द प्रति मिनट।
रिसेप्शनिस्ट सह-डाटा-एंट्री ऑपरेटर (टायपिस्ट) 01 पद किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण।
कंप्यूटर में अच्छी टायपिंग स्पीड की दक्षता होनी आवश्यक।
कार्यालय भृत्य 01 पद किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण।

How to Apply Application Form : आवेदन केसे करे

  • आवेदन पत्र अंतिम तिथि 03 / 02 / 2024 सांय 05:00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंबिकापुर जिला सरगुजा, छग. में रखे गए ड्राप बॉक्स में डालकर अथवा पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। (अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे)

Trems and Conditions : नियम व शर्ते

  • आयु सिमा में छूट हेतु सब डिविजनल मजिस्ट्रेट / जिला मजिस्ट्रेट अथवा राज्य शासन के द्वारा प्राधिकृत अन्य सक्षम अधिकारी का प्रमाण-पत्र सलग्न करना अनिवार्य होगा।
  • अभ्यर्थी द्वारा मात्र एक विकल्प पर ही सही चिन्ह अंकित करना होगा। सही चिन्ह को लगाकर पुनः दूसरे विकल्प पर सही निशान लगाने से उत्तर सही होने पर भी गलत उत्तर मन जायेगा। अभ्यर्थी द्वारा सही चिन्ह के आलावा अन्य किसी भी प्रकार का निशान अंकित करने पर भी उत्तर सही होने पर गलत मन जावेगा।
  • उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व सुनिश्चित कर ले की आवेदित पद हेतु आवश्यक अहर्ता रखते है। यदि चयन प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर या चयन के बाद भी यह पाया जाता है की वे आवेदित पद हेतु आवश्यक अहर्ता नहीं रखता है, तो उन्हें किसी भी स्तर पर अपात्र घोषित किया जा सकता है।

Leave a Comment