CMHO Baster Recruitment 2024 | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बस्तर जगदलपुर छग.भर्ती

CMHO Baster Recruitment 2024 – बस्तर जिले के अंतर्गत संचालित शहीद महेंद्र कर्मा स्मृति, चिकित्सालय डिमरापाल एवं जिला चिकित्सालय, महारानी अस्पताल, जगदलपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के सुद्ढ़ीकरण हेतु रेडिओलॉजिस्ट एवं निश्चेतना विशेषज्ञ के रिक्त पदों की पूर्ति करने हेतु वॉक इन इंटरव्यू (Walk in Interview) आयोजित किया जा रहा है। विस्तृत विवरण निम्नानुसार है –

CMHO Baster Recruitment

Short  Information of CMHO Baster Recruitment 2024

Department Name
Chief Medical and Health Officer, District Jagdalpur Bastar CG.
Job Location
District Jagdalpur Bastar CG.
AGE Limit
Maximum 70
Application Fees
NO
Starting Date of Application
11 / 01 / 2024
Last Date of Application
18 / 01 / 2024
Salary
2,40,000
Official Websait
Click
Official Notification
Click
Join Watshapp
Click

Post Name and Qualification : पद का नाम एवं योग्यता

Post Name : पद का नाम
Number of Post : पद की संख्या
Qualification : योग्यता
Radiologist (for Medical College) , Radiologist (for DH) , Anesthesiologist ( for DH) 03 पद MBBS+PG Degree / Diploma / DNB in Respective Specialty with Registration in Concerned Medical Council of India / State Council

How to Apply Application Form : आवेदन केसे करे

  • इच्छुक उम्मीदवार वांछित समस्त दस्तावेजों की मूल प्रति एवं आवेदन के साथ दिनांक 18.01.2024 को प्रातः 11:00 बजे से शाम 05:30 बजे तक कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जगदलपुर, जिला बस्तर में उपस्थित होकर भाग ले सकते है।

अन्य 

  • इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र एवं वांछित समस्त दस्तावेजों शासकीय ई मेल आई डी dtc.bastar2017@gmail.com में प्रेषित कर सकते है। (आवेदक आवेदन पत्र के साथ समस्त अनिवार्य आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति उच्च गुणवत्त्ता वाले PDF फार्मेट में निर्धारित ई मेल आई डी पर भेज सकते है। )
    दस्तावेज 
  • 10 विं एवं 12 वीं की अंकसूची।
  • एम.बी.बी.एस. शैक्षणिक योग्यता के समस्त वर्ष की अंक सूचि।
  • इंटरशिप की प्रति।
  • एम.बी.बी.एस. शैक्षणिक योग्यता की डिग्री। (स्थाई / अस्थाई)
  • स्नातकोत्तर / पी.जी. डिग्री / डिप्लोमा प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड / पेन कार्ड / वोटर आईडी) कि प्रति।

Leave a Comment