WCD Mohla-Manpur Vacancy 2023-24 | महिला बाल विकास जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी छ.ग. भर्ती

WCD Mohla-Manpur Vacancy 2023-24 – मिशन शक्ति के दिशा निर्देशों के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी छ.ग., स्तरीय हब हेतु जिले में 08 संविदा पदों की पूर्ति हेतु स्वीकृति प्राप्त है। जिसमे 06 पदों हेतु विज्ञापन जारी किया जा रहा है आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 10.01.2024 शाम 5:30 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है, विज्ञापित पदों का विवरण निम्नानुसार है।

Short  Information of WCD Mohla-Manpur Vacancy 2023-24

Department Name
Mahila Baal Vikas Vbhag District Mohla-Manpur-Ambagarh Choki, CG
Job Location
Mohla-Manpur-Ambagarh Choki, CG
AGE Limit
21 to 45 
Application Fees
NO
Starting Date of Application
24 / 12 / 2023
Last Date of Application
10 / 01 / 2023
Salary
11,720 TO 31,450
Official Websait
Click
Official Notification
Click
Join Watshapp
Click

Post Name and Qualification : पद का नाम एवं योग्यता

Post Name : पद का नाम 
Number of Post : पद की संख्या 
Qualification : योग्यता 
जेंडर विशेषज्ञ 01 पद सम्बंधित विषय में स्नातक उपाधि / कंप्यूटर में हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में कार्य करने का अनुभव
जिला मिशन समन्वयक 01 पद सम्बंधित विषय में स्नातक उपाधि / कंप्यूटर में हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में कार्य करने का अनुभव
कार्यालय सहायक 01 पद सम्बंधित विषय में स्नातक उपाधि / कंप्यूटर में हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में कार्य करने का अनुभव
डाटा एंट्री ऑपरेटर PMMVY 01 पद सम्बंधित विषय में स्नातक उपाधि के साथ / आई.टी. अन्य क्षेत्रों का ज्ञान / कंप्यूटर में हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में कार्य करने का अनुभव
मल्टी टास्क स्टाफ 01 पद मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास
वित्तीय साक्षरता एवं समवन्य विशेषज्ञ 01 पद सम्बंधित विषय में स्नातक उपाधि / कंप्यूटर में हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में कार्य करने का अनुभव

How to Apply Application Form : आवेदन केसे करे

  • आवेदन पत्र दिनांक 10.01.2024 तक कार्यकालीन समय 5:30 बजे तक कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी छ.ग. में केवल रजिस्टर्ड डॉक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित आवेदन ही स्वीकार किये जावेंगे, निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेंगे।

Trems and Conditions : नियम व शर्ते

  •  आवेदक अपनी अहर्ता की जाँच स्वय कर ले तथा विज्ञापित पद के लिए निर्धारित अहर्ता एवं शर्तो को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र भेजे। चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक के अयोग्य पाए जाने पर उनका आवेदन पत्र निरस्त कर उनकी उम्मीदवारी समाप्त की जा सकेगी।
  • उपरोक्तानुसार अहर्ता के आधार पर आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे तथा अंकीय प्रणाली के आधार पर मेरिट तैयार करते हुए वॉक इन इंटरव्यू एवं कौशल परीक्षा (आवश्यक हो तो) के आधार पर चयन की प्रक्रिया की जाएगी। अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में शिथिलता नहीं दी जावेगी। केवल विशेष प्रकरण में योग्य आवेदक न मिलने पर ही संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग की अनुमति के उपरांत ही अनिवार्य न्यूनतम अनुभव में शिथिलता दी जा सकेगी।

Leave a Comment