Eklavya Adarsh School Dhamtari Vacancy 2024 | एकलव्य आदर्श स्कूल जिला धमतरी छ.ग. भर्ती

Eklavya Adarsh School Dhamtari Vacancy 2024 – भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के संचालन हेतु गठित छ.ग. राज्य आदिम जाती कल्याण आवासीय एवं आश्रम शेक्षणिक संस्थान समिति रायपुर छ.ग. के अंतर्गत जिला धमतरी में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु अस्थाई रूप से निश्चित मानदेय पर अध्यापन कार्य हेतु अतिथि शिक्षको (फ्रेश अभ्यर्थी / सेवा निवृत्त शिक्षकों) की व्यवस्था हेतु पात्र अभ्यर्थी से दिनांक 03.01.2024 Walk-in-Interview के माध्यम से “प्रतिकालखंडवार” आधार पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती किये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। पदवार निम्नलिखित 04 रिक्त पदों हेतु Walk-in-Interview समय प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक दस्तावेज सत्यपान परिक्षण एवं दोपहर 12:30 बजे से 5 बजे तक पात्र अभ्यर्थियों का साछात्कार का आयोजन किया जा रहा है।

Short  Information of Eklavya Adarsh School Dhamtari Vacancy 2024

Department Name
Eklavya Adarsh Residential School District Dhamtari CG.
Job Location
Dhamtari, CG
AGE Limit
18+
Application Fees
NO
Starting Date of Application
27 / 12 / 2023
Last Date of Application
03 / 01 / 2024
Official Websait
Click
Official Notification
Click
Join Watshapp
Click

Post Name and Qualification : पद का नाम एवं योग्यता

Post Name : पद का नाम
Number of Post : पद की संख्या
Qualification : योग्यता
पी.जी.टी. (हिंदी माध्यम) कंप्यूटर साइंस 01 पद गणित के साथ स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना अनिवार्य न्यूनतम 50% अंको  के साथ / (STET Pepar-II) / (CTET Pepar-II) / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डी.एड. या समकक्ष डिग्री
टी.जी.टी. (हिंदी माध्यम) गणित 01 पद कंप्यूटर विषय के साथ स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री उत्तीर्ण होना अनिवार्य न्यूनतम 50% अंको के साथ / (STET Pepar-II) / (CTET Pepar-II) / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड. या समकक्ष डिग्री
टी.जी.टी. (हिंदी माध्यम) गणित , विज्ञानं 02 पद कंप्यूटर विषय के साथ स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री उत्तीर्ण होना अनिवार्य न्यूनतम 50% अंको के साथ / (STET Pepar-II) / (CTET Pepar-II) / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड. या समकक्ष डिग्री

How to Apply Application Form : आवेदन केसे करे

  • इच्छुक एवं पात्र आवेदक दिनांक 03.01.2024 को Walk in Interview के माध्यम से विज्ञापन में दर्शित वांछित योग्यता सम्बन्धी सभी दस्तावेजों की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालय पथर्रीडीह विकास खंड नगरी, जिला धमतरी में उयस्थित हो सकते है।

Leave a Comment