Krishi Vigyan Kendra Dantewada Bharti 202-24 | कृषि विज्ञानं केंद्र, जिला दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ भर्ती

Krishi Vigyan Kendra Dantewada Bharti 202-24 – इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित कृषि विज्ञानं केंद्र दंतेवाड़ा (छग.) में निम्नलिखित रिक्त पदों पर निश्चित वेतन में संविदा के माध्यम से नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञानं केंद्र, दंतेवाड़ा छग. को सम्बोधित साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से दिनांक 31.01.2024 सांयकाल 05:00 बजे तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से विज्ञापन में दर्शित निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।

Short  Information of Krishi Vigyan Kendra Dantewada Bharti 202-24

Department Name
Indira Gandhi Krishi Vishwavidyalaya, District Dantewada CG.
Job Location
Dantewada, CG.
AGE Limit
18 to 35 
Application Fees
NO
Starting Date of Application
29 / 12 / 2023
Last Date of Application
31 / 01 / 2024
Salary
14,000 TO 32,675
Official Websait
Click
Official Notification
Click
Join Watshapp
Click

Post Name and Qualification : पद का नाम एवं योग्यता

Post Name : पद का नाम 
Name of Post : पद की संख्या 
Qualification : योग्यता 
सहायक ग्रेड-1 01 पद सम्ब्नधित विषय में स्नातक की उपाधि / मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर / कंप्यूटर ऑपरेटर में 01 वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र
सहायक ग्रेड-2 01 पद सम्ब्नधित विषय में स्नातक की उपाधि / मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर / कंप्यूटर ऑपरेटर में 01 वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र
वाहन चालक 01 पद कक्षा 8वीं उत्तीर्ण / हलके वाहन चालक का जीवित लायसेंस (वाहन परिचालन के सम्बन्ध में कौशल परीक्षा ली जावेगी)
प्रक्षेत्र प्रबंधक 01 पद मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से न्यूनतम 2.75 / 4.00 OCGA अथवा 6.50 / 10.00 OGPA के साथ शस्य विज्ञानं / मृदा विज्ञानं विषय में स्नातकोत्तर उपाधि
भृत्य एवं समकक्ष 02 पद पांचवी कक्षा उत्तीर्ण

How to Apply Application Form : आवेदन केसे करे

  • आवेदन पत्र वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञानं केंद्र, दंतेवाड़ा छग. को सम्बोधित साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से दिनांक 31.01.2024 सांयकाल 05:00 बजे तक प्रेषित कर सकते है।

Trems and Conditions : नियम व शर्ते

  • अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाती प्रमाण पत्र सलग्न करना आवशयक है। प्रमाण पत्र के आभाव में आरक्षण का लाभ दिया जाना संभव नहीं होगा। आवश्यक होने पर विश्वविद्यालय प्रमाण पत्र की वैधता की जाँच करा सकता है।
  • इंदिरा गाँधी कृषि विश्विद्यालय में विभिन्न स्तर पर कार्यरत कर्मी को अधिकतम आयु सिमा में 05 वर्ष की छूट प्राप्त होगी।
  • सहायक ग्रेड-1, सहायक ग्रेड-2 के पदों पर सेवा निवृत्त कर्मचारियों को नियुक्ति 70 वर्ष की आयु तक दी जा सकेगी।
  • निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। डाक द्वारा विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्र पर कृषि विज्ञानं केंद्र दंतेवाड़ा छ.ग. जिम्मेदारी नहीं होगा। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में सीधे / खुला अथवा कोरियर द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जावेंगे।
  • अभ्यर्थियों को छतीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। प्रमाण पत्र सलग्न करे

Leave a Comment